डीएवी में वार्षिक खेल उत्सव “स्पर्धा” का हुआ शुभारंभ 

बीजपुर, सोनभद्र। क्षेत्र की सर्वाधिक विश्वसनीय अंग्रेजी माध्यम की शिक्षण संस्था डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आज दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव  *”स्पर्धा”*  का भव्य तरीके से शुभारंभ किया गया। सैकड़ों विद्यार्थियों, अभिभावकों के करतल ध्वनि के मध्य एनटीपीसी रिंहद के परियोजना प्रमुख अनिल श्रीवास्तव ने  खेल ध्वजारोहण के उपरांत मशाल प्रज्वलित कर दौड़ के प्रतिभागी शनि देवल को मशाल सौंप दिया। तत्पश्चात स्पोर्ट्स कैप्टन तनुजा त्रिपाठी ने सभी खिलाड़ियों को खेल शपथ दिलवाई।  प्राचार्य राजकुमार के स्वागत संबोधन के बाद छात्राओं ने स्वागत नृत्य, योगा एवं राजस्थानी झूमड़ के द्वारा अतिथियों एवं अभिभावकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। उसके बाद मुख्य अतिथि अनिल श्रीवास्तव ने वार्षिक खेल उत्सव प्रारंभ करने की उद्घोषणा की।

इस अवसर पर धन्वंतरि चिकित्सालय की महाप्रबंधक मोनीषा कुलश्रेष्ठ, मानव संसाधन विभाग के प्रमुख अपर महाप्रबंधक  राजेश बोई पोई, सीआईएसएफ के एसिस्टेंट कमांडेंट आलोक कुमार चौधरी, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य लालसा साह, श्रीमती ममता साह एवं संट जोसेफ विद्यालय के प्राचार्य रोनाल्ड नरोरा एवं अभिभावक प्रतिनिधि श्रीमती स्नेहलता पाटिदार तथा विभिन्न अखबारों से संबंधित पत्रकारगण डीएस त्रिपाठी,रामबली मिश्रा, राम जियावान गुप्ता, राम प्रवेश गुप्ता, नीरज गुप्ता, विशाल गुप्ता, प्रवीण कुमार, सिद्धार्थ गुप्ता आदि की उपस्थिति में खेल उत्सव “स्पर्धा” का शुभारंभ हुआ। जलेबी दौड़ के विजयी प्रतिभागियों सईद खान, आयुष, सुजीत एवं स्पून दौड़ के विजयी प्रतिभागी अस्मिका, वंशिका, आराध्या गुप्ता तथा पचास मीटर दौड़ एलकेजी के विजयी प्रतिभागी अद्विका, अर्शिता, ऊर्वी एवं सौ मीटर दौड़ में कक्षा छठी से आठवीं तक के जेम गर्ल्स के विजयी प्रतिभागी रंजू कुमारी, काजल एवं सुमंती को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शनि देवल को लंबी कूद में सर्वश्रेष्ठ एथलीट आफ उत्तर प्रदेश चयनित होने पर परियोजना प्रमुख अनिल श्रीवास्तव ने सम्मानित कर अंतरराष्ट्रीय स्तर का एथलीट बनने का आशीर्वाद दिया। हिंदुस्तान ओलम्पियाड में जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रसिद्ध श्रीवास्तव को भी मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर मुख्य अतिथि ने आशीर्वाद दिया। सौ मीटर रेस, दो सौ मीटर रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद, रस्सा कसी आदि के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।  मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक है। इससे शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है। प्राचार्य राजकुमार ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आने वाले समय में एनटीपीसी प्रबंधन के सहयोग से डीएवी रिंहदनगर के छात्र  खेल के क्षेत्र में ओलंपिक में पदक लेंगे;  ऐसा मेरा प्रयास है। प्राचार्य ने सभी अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों के साथ एनटीपीसी प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट किया। आज के कार्यक्रम का संचालन शैलजा यादव एवं शिवम दुबे ने किया। खेल शिक्षक मनोज पांडे के साथ पूरा विद्यालय परिवार हर्षोल्लास एवं पूर्ण उत्साह के साथ इस खेल ‘स्पर्धा’ उत्सव में शामिल रहा ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *