प्रतिष्ठित सम्मेलन में देश-विदेश के खनन विशेषज्ञ, नियामक अधिकारी और तकनीकी संस्थान हुए सम्मिलित। खनन में नवाचार, सुरक्षा एवं नीतिगत सहयोग पर हुआ विचार-विमर्श।
धनबाद। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) द्वारा आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के सहयोग तथा खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय (19–20 दिसम्बर) अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एवं प्रदर्शनी ‘उम्मीद–2025’ का आज शुभारंभ हुआ। इस सम्मेलन का विषय है ‘भूमिगत खनन में यंत्रीकरण एवं स्वचालन’।
इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में देश-विदेश के माइनिंग विशेषज्ञ, नियामक अधिकारी, तकनीकी संस्थानों और खनन क्षेत्र के वरिष्ठ प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर सीएमडी बीसीसीएल, मनोज कुमार अग्रवाल ने आज कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की और कंपनी का प्रतिनिधित्व किया। उद्घाटन सत्र में अपने संबोधन के दौरान श्री अग्रवाल ने कहा कि भूमिगत खनन में सुरक्षा, तकनीकी नवाचार और सतत विकास आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। कोल इंडिया समूह की कंपनियाँ एकीकृत दृष्टिकोण के माध्यम से सुरक्षित, दक्ष और तकनीक-संचालित खनन प्रणाली को निरंतर सशक्त बना रही हैं। इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से उद्योग, शिक्षा और नीति-निर्माण संस्थानों के बीच ज्ञान-साझा और सहयोग का एक प्रभावी मंच तैयार होता है, जो भविष्य के सुरक्षित और उन्नत खनन तंत्र की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करता है।
उम्मीद-2025 के उद्घाटन सत्र के पश्चात प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया, जिसमें अग्रणी देशी एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने उन्नत खनन प्रौद्योगिकियाँ और उपकरण प्रदर्शित किए। सम्मेलन में कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनियों के सीएमडी, निदेशकगण, क्षेत्रीय महाप्रबंधक एवं वरिष्ठ अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रतिभागियों ने इस अवसर पर कहा कि ‘उम्मीद’ जैसे मंच न केवल भूमिगत खनन में नवाचार, सुरक्षा और सतत विकास को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि उद्योग, अकादमिक जगत और नियामक संस्थाओं के बीच ज्ञान-साझा, नीति-संवाद और तकनीकी सहयोग को भी सशक्त बनाते हैं। यह सम्मेलन भारत में सुरक्षित, कुशल और तकनीकी रूप से सशक्त खनन के भविष्य की दिशा में एक सार्थक और दूरदर्शी पहल है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
