सोनभद्र। सोशल मीडिया पर दोस्ती कर महिलाओं को फंसाने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से फर्जी आपत्तिजनक फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले एक शातिर साइबर अपराधी को सोनभद्र पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर बड़ी सनसनीखेज ठगी का पर्दाफाश किया है। आरोपी ने न केवल पीड़िता को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, बल्कि उसकी शादी के लिए रखे गए जेवरात भी हड़प लिए और लगातार धमकी देकर और धन व जेवर मांगता रहा।मामले में प्राप्त शिकायत पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देश पर साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई। साइबर क्राइम थाना सोनभद्र पर मुकदमा संख्या 13/2025 धारा 318(4), 308(2) बीएनएस एवं 66D आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए निरीक्षक डी.के. चौधरी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर टीम ने राजस्थान में दबिश देकर अभियुक्त वाशिम खान पुत्र नबाब खान, निवासी सांगानेर, राजस्थान को जयपुर के करीमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से ब्लैकमेलिंग में प्रयुक्त एप्पल मोबाइल फोन सहित अन्य मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जांच में सामने आया कि पीड़िता की शादी हो जाने के बाद भी आरोपी एआई से तैयार फर्जी फोटो के जरिए उसे लगातार धमकाता और मानसिक उत्पीड़न करता रहा।सोनभद्र पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों में हड़कंप मचा है। प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
