सोनभद्र। मिशन शक्ति अभियान फेज–5.0 को प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से लागू करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जनपद सोनभद्र में पुलिसकर्मियों की लिखित परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई। यह परीक्षा महिला अपराधों की रोकथाम, पीड़िताओं को त्वरित सहायता तथा मिशन शक्ति केंद्रों के सुचारु संचालन को लेकर पुलिसकर्मियों की जानकारी, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के आकलन के लिए कराई गई।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार पुलिस लाइन चुर्क स्थित परेड ग्राउंड में प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक परीक्षा संपन्न हुई। इसमें जनपद के सभी प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्षों के साथ-साथ प्रत्येक थाना क्षेत्र में स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों पर तैनात उप निरीक्षक, आरक्षी और महिला आरक्षियों ने सहभागिता की।

परीक्षा प्रश्नपत्र में मिशन शक्ति अभियान फेज–5.0, महिला अपराधों से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया, पीड़िता केंद्रित पुलिसिंग, शिकायत प्राप्ति की प्रक्रिया तथा संवैधानिक और विधिक प्रावधानों से जुड़े कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल किए गए। परीक्षा का आयोजन पूरी तरह अनुशासन और पारदर्शिता के साथ कराया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने बताया कि इस तरह की परीक्षाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों को महिला अपराधों के प्रति अधिक संवेदनशील, जागरूक और उत्तरदायी बनाना है, ताकि मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके और पीड़िताओं को त्वरित व प्रभावी सहायता सुनिश्चित हो सके।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
