सोनभद्र/ जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने जनपदवासियों से अपील की है कि यदि कहीं कोई गरीब या असहाय व्यक्ति ठंड में खुले में सोता हुआ दिखाई दे, तो तत्काल नजदीकी रैन बसेरे की सूचना दें, ताकि उसे सुरक्षित आश्रय मिल सके।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी उप जिलाधिकारी रात्रि भ्रमण कर अपने-अपने क्षेत्रों में अलाव और रैन बसेरों की व्यवस्था का नियमित निरीक्षण करें। रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थलों के पास रैन बसेरों की जानकारी देने वाले होर्डिंग लगाए जाएं और उनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। साथ ही, रैन बसेरों की लोकेशन गूगल मैप पर भी दर्ज की जाए, ताकि जरूरतमंद लोगों को आसानी से जानकारी मिल सके। निर्देशों के क्रम में संबंधित तहसीलों के उप जिलाधिकारियों द्वारा रात्रिकाल में आश्रय स्थलों और चौराहों पर पहुंचकर अलाव व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि ठंड के दौरान चिन्हित सभी स्थानों पर अलाव जलते रहना चाहिए और कोई भी गरीब या असहाय व्यक्ति सड़क किनारे खुले में न सोए। यदि कोई ऐसा व्यक्ति पाया जाए, तो उसे तुरंत रैन बसेरे में पहुंचाया जाए।
उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 179 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है तथा 11 रैन बसेरे बनाए गए हैं। उप जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में रात्रिकालीन भ्रमण के दौरान जरूरतमंदों को कंबल वितरण कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।अंत में जिलाधिकारी ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि रात्रि के समय यदि कोई गरीब या असहाय व्यक्ति मिले, तो उसे जनपद में स्थापित रैन बसेरों की जानकारी अवश्य दें, ताकि वह ठंड से सुरक्षित रह सके।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
