वीर शहीदों के बलिदान दिवस पर काव्य संध्या, देशभक्ति से गूंजा बार सभागार

सोनभद्र। अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रौशन सिंह और राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी के बलिदान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार, कचहरी में काव्य संध्या का आयोजन किया गया। आयोजन साहित्य दीप संस्थान चुर्क सोनभद्र के युवा कवि दिलीप सिंह दीपक के संयोजन में हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ गीतकार ईश्वर विरागी ने की। मुख्य अतिथियों में सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र, महामंत्री अखिलेश कुमार पांडेय, पूर्व अध्यक्ष चंद्रप्रकाश दिवेदी व नरेन्द्र कुमार पाठक शामिल रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर वीर शहीदों और वाग्देवी के चित्र पर माल्यार्पण किया। वाणी वंदना सुधाकर पांडेय ‘स्वदेश प्रेम’ ने प्रस्तुत की। काव्य पाठ की शुरुआत कवयित्री कौशल्या कुमारी चौहान ने वीर रस की रचना “खाक कर दूंगी कांटों की हस्ती को मैं, जान मेरी फिदा है वतन के लिए” से की, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया। दिलीप सिंह दीपक ने गीत-ग़ज़ल “मिले लफ्ज़ मिले पर न हकीकत मिली और न सपना मिला” सुनाकर खूब सराहना पाई। शहीद स्थल प्रबंधन ट्रस्ट करारी के संयोजक प्रद्युम्न कुमार त्रिपाठी ने ओजस्वी रचना के माध्यम से राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया।

कार्यक्रम का संचालन शायर अशोक तिवारी ने किया। धर्मेश चौहान, सुधाकर पांडेय ‘स्वदेश प्रेम’, हास्य कवि सुनील चऊचक, प्रभात सिंह चंदेल, लोकभाषा कवि दयानंद दयालू सहित अन्य कवियों ने देश, समाज और संवेदना से जुड़ी रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर किया। सोन संगीत फाउंडेशन के सुशील मिश्रा ने सस्वर देवी गीत और देश गीत से सभी का मन मोह लिया।

अध्यक्षीय संबोधन में गीतकार ईश्वर विरागी ने अपनी रचना के माध्यम से जनमानस की पीड़ा को अभिव्यक्त करते हुए कार्यक्रम को शिखर तक पहुंचाया। समाजसेवी कमलेश खांबे ने सभी कवियों का सारस्वत अभिनंदन किया, जबकि शहीद स्थल करारी की ओर से अतिथियों का सम्मान किया गया। अंत में साहित्य दीप संस्थान के प्रमुख दिलीप सिंह दीपक ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जयशंकर त्रिपाठी, आत्मप्रकाश तिवारी, बबलू दीक्षित, जेबी सिंह, हेमनाथ दिवेदी, संदीप कुमार शुक्ला, देवानंद पांडेय, त्रिपुरारी मिश्रा सहित बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *