डाला/सोनभद्र। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से संबद्ध सेवा समर्पण संस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रांत द्वारा आयोजित कल्याण आश्रम परिचय वर्ग का आयोजन 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक भाऊराव बनवासी सेवा केंद्र, डाला में किया गया, जिसका शुक्रवार को विधिवत समापन हुआ। कार्यक्रम में जनजाति समाज के धर्म, संस्कृति, परंपरा और जीवन पद्धति को केंद्र में रखते हुए उनके सर्वांगीण विकास पर विस्तार से चर्चा की गई। सेवा समर्पण संस्थान द्वारा बताया गया कि संगठन जनजाति समाज के रीति-रिवाजों के अनुरूप शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कार, खेलकूद और सामाजिक जागरूकता के माध्यम से निरंतर कार्य कर रहा है, ताकि समाज आत्मनिर्भर और सशक्त बन सके।
परिचय वर्ग के दौरान अखिल भारतीय सह युवा प्रमुख व सह क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद, अखिल भारतीय सह खेलकूद प्रमुख व प्रांत संगठन मंत्री पंकज, क्षेत्र खेलकूद प्रमुख जितेंद्र, प्रांत नगरी कार्य प्रमुख धीरेंद्र पाठक, प्रांत श्रद्धा जागरण प्रमुख शिवप्रसाद, जिला संगठन मंत्री रविंद्र कुमार, डॉ. लालजी सुमन, नवीन, सुरेंद्र बरनवाल एवं विभाग संगठन मंत्री मदन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने संगठन के उद्देश्य, कार्यपद्धति और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए जनजाति समाज के साथ निरंतर सेवा भाव से जुड़कर कार्य करने का आह्वान किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
