बारा । एनटीपीसी अंता द्वारा नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व नीति के अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, क्वासपुरा अंता में प्रार्थना स्थल के निमार्ण का भूमि पूजन अनिल बवेजा के मुख्य आतिथ्य में किया गया । भूमि पूजा समारोह में मोहल्ले वासियों विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए श्री बवेजा ने कहा कि एनटीपीसी अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है जिसके अंतर्गत अपने संयंत्र के आस-पास के गांवों में विकास के कार्य निवासियों की मांग पर किये जाते है और आगे भी जारी रहेगें । उन्होंने कहा कि इस विद्यालय का निर्माण में एनटीपीसी अंता का महत्वपूर्ण योगदान रहा है क्योंकि इसके दोनों तरफ के कक्षा कक्ष एनटीपीसी अंता द्वारा निर्मित है ।
इस समारोह में परियोजना प्रमुख अनिल बवेजा ने अपने संबोधन में अंता वासियों को बधाई दी तथा कहा कि एनटीपीसी अंता द्वारा निर्धारित समय के अंदर इसका निर्माण करवाया जायेगा जो विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा उन्होंने इसके निर्माण के दौरान मोहल्ले वासियों के सहयोग की आवश्कता पर बल दिया ।
इस अवसर पर परियोजना के अपर महाप्रबन्धक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) विपिन देशमुख, अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) दिलेर सिंह कुहाड़, उप महाप्रबन्धक (सिविल) आशीष जैन, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से श्रीमती सुनिता सक्सेना, विद्यालय के प्रधानाध्यापक छीतर लाल तथा विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण के साथ-साथ बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी उपस्थित थें

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
