कोल इंडिया चेयरमैन बी. साईराम ने केंदुआडीह गैस प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया

राहत एवं सुरक्षा उपायों की जानकारी ली। सीएमडी बीसीसीएल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित

धनबाद। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के नव-नियुक्त चेयरमैन,  बी. साईराम ने आज धनबाद के केंदुआडीह गैस प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर क्षेत्र में चलाये जा रहे विभिन्न राहत, पुनर्वास एवं सुरक्षा गतिविधियों की जानकारी की। इस दौरान उन्होंने मौजूदा परिस्थितियों, राहत प्रयासों की प्रगति तथा प्रभावित परिवारों की सुरक्षा और पुनर्वास संबंधी व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया तथा प्रभावित परिवारों, तकनीकी विशेषज्ञों से बात कर स्थिति का आकलन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अवसर पर सीएमडी बीसीसीएल,  मनोज कुमार अग्रवाल, निदेशक (मानव संसाधन)  मुरली कृष्ण रमैया सहित बीसीसीएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मी, आईआईटी-आईएसएम, सिम्फर, डीजीएमएस एवं अन्य संस्थानों के तकनीकी विशेषज्ञ एवं सलाहकार उपस्थित रहे।

श्री साईंराम अपने दौरे के क्रम में आज सड़क मार्ग से रांची से धनबाद पहुंचे और सर्वप्रथम केंदुआडीह गैस प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया, जहाँ उन्होंने बीसीसीएल और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से किए जा रहे राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने गैस उत्सर्जन नियंत्रण, वैज्ञानिक निगरानी, तकनीकी हस्तक्षेपों और राहत उपायों की प्रगति का अवलोकन किया और क्षेत्र में किए जा रहे बोरवेल निगरानी कार्यों, नाइट्रोजन फ्लशिंग प्रक्रिया और गैस नियंत्रण उपायों का अवलोकन किया। उन्होंने निरीक्षण स्थल पर उपस्थित सिम्फर वैज्ञानिक श्री संतोष कुमार रॉय सहित अन्य वैज्ञानिकों से भी चर्चा की।

श्री साईराम ने इस दौरान गैस प्रभावित परिवारों के लिए हिंदी भवन के समीप बीसीसीएल द्वारा निर्मित राहत शिविर और चिकित्सा केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा प्रभावित परिवारों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं और अनुभवों की जानकारी ली। उन्होंने राहत शिविर में भोजन, स्वास्थ्य सेवाओं और आवास इत्यादि व्यवस्थाओं की निरीक्षण किया और प्रबंधन द्वारा शिविर में चलाये जा रहे चिकित्सीय एवं मानवीय सहायता अभियानों की सराहना की। केंदुआडीह क्षेत्र के निरीक्षण के उपरांत चेयरमैन ने डीजीएमएस कार्यालय का दौरा किया और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर सुरक्षा से संबंधित तैयारियों, निगरानी प्रणालियों, माइन सेफ्टी प्रोटोकॉल, गैस मॉनिटरिंग सिस्टम, आपातकालीन प्रतिक्रिया और सुरक्षा उपायों के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की। श्री साईराम ने डीजीएमएस द्वारा बीसीसीएल और स्थानीय प्रशासन को प्रदान की जा रही तकनीकी सहायता और मार्गदर्शन की सराहना की और कहा कि इससे बीसीसीएल के सुरक्षा मानकों को और अधिक सुदृढ़ बनाने में सहायता मिल रही है।

इसके उपरांत श्री साईराम ने समाहरणालय पहुंचकर उपायुक्त धनबाद, श्री आदित्य रंजन से मुलाकात की और गैस प्रभावित क्षेत्र में चल रहे राहत, पुनर्वास और दीर्घकालिक पुनर्वास योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त के साथ बीसीसीएल, जिला प्रशासन और विभिन्न वैज्ञानिक संस्थानों के सहयोग से विभिन्न सहायता उपायों और प्रभावी रूप से लागू करने उपायों पर भी विचार-विमर्श किया, जिससे राहत कार्यों को अधिक कुशलता और समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जा सके। श्री साईराम ने कहा कि केंदुआडीह की स्थिति को सामान्य करने लिए सभी स्तरों पर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। वैज्ञानिक संस्थानों और तकनीकी विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में बोरहोल सहित अन्य उपाय किये जा रहे हैं। बीसीसीएल और जिला प्रशासन के समन्वित प्रयासों से राहत और पुनर्वास कार्य प्रभावी रूप से जारी हैं।  आशा है, स्थिति जल्द सामान्य होगी।

निरीक्षण कार्यक्रम में बीसीसीएल कोयला भवन मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *