दुद्धी के जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

रेणुकूट l नगर में स्थित निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान बिड़ला कार्बन द्वारा दुद्धी स्थित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर वहां पढ़ रहे आदिवासी बच्चों को कंबल वितरित किया गया साथ ही विद्यालय में लगे विभिन्न विषयों के मॉडल प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया गया कार्यक्रम में बच्चों, शिक्षकों और अतिथियों की उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया रहे। उन्होंने विद्यालय में आयोजित शैक्षिक प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों पर आधारित आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए गए थे। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बच्चों से स्वयं उनके मॉडलों के बारे में जानकारी प्राप्त की और उनकी प्रतिभा की सराहना की।प्रदर्शनी में बच्चों ने सौरमंडल (सारे ग्रह), ज्वालामुखी विस्फोट की प्रक्रिया, विज्ञान, गणित एवं प्राचीन इतिहास से संबंधित मॉडल एवं झांकियां प्रस्तुत कीं। बच्चों की रचनात्मकता, समझ और प्रस्तुति ने सभी अतिथियों को प्रभावित किया। मुख्य अतिथि सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अन्य अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर इसे बेहद सराहनीय बताया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने स्काउट-गाइड का भी बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने तालियों के साथ सराहा। बच्चों के अनुशासन, आत्मविश्वास और टीमवर्क ने विद्यालय की सकारात्मक शैक्षिक व सह-शैक्षिक गतिविधियों को उजागर किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्र के साथ-साथ धनंजय सिंह, पंकज पांडे, जितेंद्र गुप्ता, अरुणा मिश्रा, अरुणा गुप्ता एवं रेखा श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि बिड़ला कार्बन द्वारा जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पांच विद्यालयों को गोद लिया गया है, जिनके समग्र विकास के लिए कंपनी निरंतर प्रतिबद्ध है। कंपनी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों को खेलकूद का सामान, एजुकेशनल किट्स, ऊनी कंबल, जूते-मोजे सहित आवश्यक सामग्री प्रदान की गई, जिससे बच्चों के शैक्षिक, शारीरिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा मिल सके। मुख्य अतिथि ने बच्चों की कला, मेहनत और प्रतिभा की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने विद्यालय को और आगे बढ़ाने, बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेहतर व्यवस्थाएं करने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही उन्होंने यह अपेक्षा भी जताई कि बिड़ला कार्बन पूर्व की तरह आगे भी बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए निरंतर सहयोग करता रहेगा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन ने बिड़ला कार्बन एवं जिला समाज कल्याण विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को आगे बढ़ने का मजबूत अवसर मिलता है और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *