राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में ‘उम्मीद’ कार्यक्रम का वार्षिकोत्सव आयोजित

सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र के छात्र-छात्राओं द्वारा संचालित निःशुल्क शिक्षण कार्यक्रम ‘उम्मीद’ के अंतर्गत वार्षिकोत्सव का आयोजन अंबेडकर पार्क, मुसही में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी रहीं, जबकि मेडिकल कॉलेज सोनभद्र के उपप्राचार्य डॉ. आनंद कुमार एवं जिला पंचायत अधिकारी अंशुल मौर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर गीतम सिंह तोमर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए ‘उम्मीद’ कार्यक्रम के उद्देश्य और अब तक की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सामाजिक पहल से लाभान्वित कई छात्र-छात्राएं अब राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में प्रवेश पा चुके हैं, जो संस्थान की सामाजिक जिम्मेदारी का सशक्त उदाहरण है।मुख्य अतिथि जागृति अवस्थी ने छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और एजुकेटर्स को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने विशेष रूप से बेटियों की शिक्षा को निरंतर जारी रखने और उन्हें स्वावलंबी बनाने की अपील की। साथ ही छात्रों को लिखकर पढ़ाई करने की आदत विकसित करने के लिए प्रेरित किया।डॉ. आनंद कुमार ने वर्ष 2017 से लगातार इस निःशुल्क शिक्षण कार्य को आगे बढ़ाने के लिए ‘उम्मीद’ से जुड़े छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की सराहना की। जिला पंचायत अधिकारी अंशुल मौर्य ने भी इस पुनीत कार्य से स्वयं को जोड़ने की प्रतिबद्धता जताई।कार्यक्रम के फैकल्टी कोऑर्डिनेटर प्रशांत पांडेय एवं सिकंदर ने बताया कि वर्तमान में ‘उम्मीद’ कार्यक्रम के अंतर्गत 200 से अधिक छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है। इसमें कक्षा 1 से 12 तक की पढ़ाई के साथ-साथ जेएनवी, जेईई मेंस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है।इस अवसर पर जेईई मेंस उत्तीर्ण करने वाले 4 छात्र-छात्राओं एवं कक्षा 10 में ऑनर्स के साथ उत्तीर्ण 8 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही ‘उम्मीद’ कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाने वाले 85 एजुकेटर्स को भी सम्मान प्रदान किया गया। सभी वक्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में एजुकेटर्स के योगदान की प्रशंसा की।कार्यक्रम में संस्थान के कुल सचिव डॉ. आर.के. पटेल, मुख्य नियंत्रक डॉ. हरीश, डॉ. विजय, डॉ. रवि, डॉ. पी.के. वर्मा, कल्पना सिंह, डॉ. विकास तिवारी, डॉ. मैनेजर, डॉ. अभिनव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *