ओबरा/सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 02 में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक 33 वर्षीय युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान स्वर्गीय भरत झा के पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई है, जिसे अपने पिता के निधन के बाद मृतक आश्रित कोटे के तहत परियोजना में नौकरी मिली थी। इस हृदयविदारक घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है और पूरे इलाके में शोक की लहर व्याप्त है।घटनाक्रम के अनुसार, बीती रात जब संदीप घर लौटे तो वहां केवल उनके छोटे भांजा और भांजी मौजूद थे। संदीप के भांजे पीयूष ने बताया कि रात करीब 12 बजे मामा घर आए थे, जिसके बाद उन्होंने पीयूष को टीवी बंद कर सोने के लिए कहा और स्वयं फिनायल की बोतल लेकर रसोई की ओर चले गए। उस वक्त मासूम भांजे को इस बात का तनिक भी आभास नहीं था कि उसके मामा मौत को गले लगाने जा रहे हैं। सुबह करीब 6 बजे जब पीयूष की नजर मामा पर पड़ी, तो वे बेसुध अवस्था में जमीन पर पड़े थे। बालक की सूचना पर पहुंचे पड़ोसियों ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही ओबरा पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया है। फिलहाल आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
