मिर्जापुर एनटीपीसी विंध्याचल ने 34वें कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस मीट (सीसी मीट) 2025 में ‘सर्वश्रेष्ठ सोशल मीडिया
आउटरीच’ के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर संचार उत्कृष्टता के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल
की है। यह प्रतिष्ठित आयोजन मानेसर में आयोजित किया गया।
यह पुरस्कार परियोजना की ओर से शंकर सुब्रमणियम वी,उप प्रबंधक(नैगम संचार) ने प्राप्त किया। उन्हें यह सम्मान अनिल कुमार जड़ली,निदेशक(मानव संसाधन)एवं सी. कुमार, कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन)द्वारा के.एम. प्रशांत, महाप्रबंधक(नैगम संचार)तथा बी.के. पांडेय, अपर महाप्रबंधक (नैगम संचार) की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदान किया गया।
यह सम्मान एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा सोशल मीडिया के प्रभावी, समावेशी, निरंतर एवं समयबद्ध उपयोग को रेखांकित करता है, जिसके माध्यम से हितधारकों के साथ सशक्त संवाद स्थापित हुआ है। यह उपलब्धि पारदर्शी, प्रभावशाली एवं उत्तरदायी संचार के प्रति एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को भी सुदृढ़ करती है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
