डाला/सोनभद्र (राकेश जायसवाल)-चोपन थाना क्षेत्र के पनारी ग्राम पंचायत स्थित चैना टोला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां ठंड से बचने का उपाय ही एक व्यक्ति की मौत का कारण बन गया। सोमवार की मध्य रात्रि 60 वर्षीय बलिश्याम बैगा अपने घर के बरामदे में चारपाई पर सो रहे थे। कड़ाके की ठंड से राहत पाने के लिए उन्होंने चारपाई के पास ही अलाव आग जला रखा था। इसी दौरान अलाव से निकली चिंगारी ने उनके बिस्तर को अपनी चपेट में ले लिया। गहरी नींद में होने के कारण बलिश्याम को इसका पता नहीं चला और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे उनकी बुरी तरह जलकर दर्दनाक मौत हो गई। पति की चीख सुनकर उन्हें बचाने दौड़ीं पत्नी बबनी भी आग बुझाने के प्रयास में मामूली रूप से झुलस गईं। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर मंगलवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
