सोनभद्र : राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित कांसीराम आवास में उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब बिजली विभाग की टीम बकाया बिल के चलते बिजली कनेक्शन काटने पहुंची। जेई और लाइनमैन की कार्रवाई से नाराज रहवासियों ने विरोध शुरू कर दिया, जो कुछ ही देर में विवाद में बदल गया।बताया गया कि बिजली विभाग के कर्मचारी बकाया बिजली बिल के कारण कनेक्शन काट रहे थे। इसी दौरान रहवासियों ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों ने केबल को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिया, जिससे लोगों का गुस्सा भड़क उठा और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।स्थिति बिगड़ती देख सूचना पर राबर्टसगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बिजली विभाग के जेई ने आश्वासन दिया कि जिन लोगों के कनेक्शन काटे गए हैं, उन्हें दोबारा जोड़ा जाएगा। साथ ही बकाया बिजली बिल एक सप्ताह की छूट अवधि में किस्तों के माध्यम से जमा करने पर सहमति बनी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
