एनटीपीसी गाडरवारा में व्यावसायिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए बिज़नेस एक्सीलेंस असेसमेंट 2024–25  का शुभारंभ

गाडरवारा।एनटीपीसी गाडरवारा में बिज़नेस एक्सीलेंस असेसमेंट 2024–25 का शुभारंभ 16 दिसंबर 2025 को क्वालिटी चैंपियन  जी. वी. एस. राव के मार्गदर्शन में किया गया। यह असेसमेंट वरिष्ठ असेसर श्री राडेश कुमार के नेतृत्व में असेसर  एस. एस. चौहान,सविता चौबे और  के. सुंदर राव की विशेषज्ञ टीम द्वारा संचालित किया जा रहा है।

असेसमेंट के उद्घाटन सत्र एवं कार्यवाही की अध्यक्षता परियोजना प्रमुख  श्याम कुमार ने की। अपने संबोधन में उन्होंने एनटीपीसी की निरंतर सुधार, संगठनात्मक उत्कृष्टता और उच्चतम गुणवत्ता मानकों के पालन के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

यह असेसमेंट संगठन की व्यावसायिक प्रक्रियाओं, प्रदर्शन उत्कृष्टता और सतत विकास (Sustainability Development) प्राथमिकताओं का समग्र मूल्यांकन करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इसका लक्ष्य व्यावसायिक प्रक्रियाओं को और अधिक प्रभावी बनाना, श्रेष्ठ कार्य प्रणालियों की पहचान करना और निरंतर सुधार के अवसरों को उजागर करना है, ताकि संगठन की कुशलता, सुरक्षा और सतत विकास को और मजबूती मिल सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *