उद्यान के सुन्दरीकरण हेतु और बेहतर कार्य कराने के जिला उद्यान अधिकारी को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
सोनभद्र जिलाधिकारी बी0 एन0 सिंह ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित सोन सुषमा अलंकृत उद्यान का आकस्मिक निरीक्षण किये। उद्यान परिसर में 09 जुलाई, 2025 को बृहद वृक्षारोपण का कार्य कराया गया था, जो
अब पार्क की सुंदरता और मनोहारी दृश्य को देखते बनता है। उन्होंने उद्यान अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की 01 जनवरी, 2026 तक उद्यान में किये जा रहें सुन्दरीकरण के कार्य को पूरा किया जाये। उद्यान के पास खाली पड़ी
भूमि को उपयोग में लाते हुए पार्क को और भी विस्तार किये जाने का प्रयास जारी है।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की पार्क को और बेहतर किया जाये, इसके लिए पार्क
में फूल,पत्ती, शोभाकर और छायादार पौध का रोपण किया जाये, जिससे पार्क को और सुन्दर बनाया जा सके।
उन्होंने बताया की पार्क के मरम्मत व सुन्दरीकरण का कार्य उद्यान अधिकारी के देख रेख में किया जा रहा है, पार्क के सुंदरीकरण के लिए जो भी जरुरत की सामग्री की जरुरत है, को उपलब्ध कराते हुए कार्य को ससमय पूरा कराने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) वागिश कुमार शुक्ला, जिला उद्यान अधिकार मेवाराम, जिला अल्प
संख्यक कल्याण अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिव्यतोष मिश्रा सहित कार्मिकगण उपस्थित रहें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
