सोनभद्र:– जनपद के भूतपूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिकों की पत्नियों एवं उनके आश्रितों के लिए जिला सैनिक बंधु की बैठक का आयोजन 18 दिसंबर 2025, दिन बृहस्पतिवार को किया जाएगा। यह बैठक सुबह 11:30 बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (नौसेना) आशुतोष चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर यह बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें सैनिकों और उनके परिजनों की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।उन्होंने सभी संबंधित भूतपूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिकों की पत्नियों एवं आश्रितों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर बैठक में प्रतिभाग करें। साथ ही अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र 16 दिसंबर 2025 तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, सोनभद्र में अनिवार्य रूप से जमा करा दें, ताकि समय से समस्याओं का निस्तारण किया जा सके।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
