सोनभद्र: जनपद के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा 16 दिसंबर 2025 को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह रोजगार मेला सुबह 10 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय, खुशबू बाग नर्सरी रोड, जिला अस्पताल के सामने, लोढ़ी, राबर्ट्सगंज में आयोजित होगा।रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 15 कंपनियां भाग लेंगी, जिनमें हिंडालको से जुड़ी विजन इंडिया सर्विसेज, कैनवील एवियेशन, बजाज ऑटो, मीडलैंड माइक्रोफाइन, एमॉस स्किल ग्रुप, आरएसटी ग्रुप, किसान बाजार, उमोजा मार्केट प्लेस, कैस्पर माइक्रो क्रेडिट, फ्लिपकार्ट, सोलेरा इंडस्ट्रीज, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड, श्रीराम फाइनेंस सहित अन्य कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम, सोनभद्र डिपो द्वारा संविदा पर चालक पद के लिए भी भर्ती की जाएगी।इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों का साक्षात्कार मौके पर ही संबंधित कंपनियों द्वारा लिया जाएगा। यह रोजगार मेला पूरी तरह निःशुल्क है और इसमें शामिल होने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
