डाला/सोनभद्र (राकेश जायसवाल) चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरमुरा इलाके में स्थित मां अमिला मत्स्य बीज उत्पादन केंद्र मछली हैचरी फार्म हाउस में देर रात चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। बेखौफ चोरों ने फार्म हाउस को निशाना बनाते हुए लगभग एक लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।जानकारी के अनुसार, रात करीब 11 बजे तीन से चार अज्ञात चोर फार्म हाउस में घुसे। ड्यूटी पर तैनात गार्ड कमला गोड़ के मुताबिक चोर तीन बड़े हांडी, चार जाल, कुर्सियां, समर सेबल के तांबे के केबल, सोलर पैनल सेट का लगभग 100 मीटर कॉपर वायर, गार्ड की साइकिल, भगौना, बाल्टी, जैकेट और कपड़े चोरी कर ले गए।सुबह घटना की जानकारी होने पर गार्ड ने फार्म हाउस के मैनेजर राजाराम को सूचना दी।इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें चोरी की पूरी घटना और चोरों की तस्वीरें रिकॉर्ड मिलीं। मामले की सूचना डायल 112 और थाना चोपन पुलिस को दी गई।गार्ड की लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी चोपन कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो चुकी है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और जल्द आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
