एएसपी मुख्यालय ने पिपरी थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण

सोनभद्र: अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार ने रविवार को थाना पिपरी का आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, अभिलेखों की अद्यतन स्थिति, लंबित एवं निस्तारित विवेचनाओं, आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों और थाना परिसर की स्वच्छता व व्यवस्थाओं का सूक्ष्म अवलोकन किया। इस दौरान एएसपी मुख्यालय ने लंबित मामलों के शीघ्र, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।निरीक्षण के क्रम में मिशन शक्ति केंद्र की भी समीक्षा की गई, जहां महिलाओं और बालिकाओं से जुड़ी शिकायतों की प्राप्ति, निस्तारण और परामर्श व्यवस्था को परखा गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित प्रत्येक प्रकरण में पूरी संवेदनशीलता, तत्परता और सम्मानजनक व्यवहार अपनाया जाए तथा पीड़ितों को त्वरित सहायता, उचित मार्गदर्शन और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जाए।निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि थाने पर आने वाले हर फरियादी की समस्या को गंभीरता से सुना जाए और समयबद्ध, प्रभावी कार्रवाई की जाए। एएसपी मुख्यालय ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, जवाबदेह और जनहितैषी बनाने के निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि जनता का विश्वास ही पुलिस की सबसे बड़ी ताकत है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *