एनटीपीसी विंध्याचल में 500 मेगावाट सिम्युलेटर का उद्घाटन

सिंगरौली/सोनभद्र।एनटीपीसी विंध्याचल ने अपने लर्निंग एवं डेवलपमेंट इकोसिस्टम को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए 13 दिसंबर 2025 को वाराणसी में आयोजित 56वीं क्षेत्रीय प्रबंधन समिति बैठक (RMCM) के दौरान आरएलआई में अत्याधुनिक 500 मेगावाट सिम्युलेटर का उद्घाटन किया। इस सिम्युलेटर का उद्घाटन श्री गौतम देव, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) एवं कार्यकारी निदेशक (पीएम) द्वारा किया गया। उन्होंने इस सुविधा को साकार करने में किए गए सामूहिक प्रयासों की सराहना की और प्रशिक्षुओं को वास्तविक समय का गहन एवं प्रभावी प्रशिक्षण अनुभव प्रदान करने में इसके महत्व को रेखांकित किया।

आरएलआई की एनटीपीसी की क्षमता निर्माण रूपरेखा में रणनीतिक भूमिका पर बल देते हुए श्री देव ने टीम को शुभकामनाएं दीं और विश्वास व्यक्त किया कि यह सिम्युलेटर परिचालन तैयारी को और अधिक सुदृढ़ करेगा। श्री ए. जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने विंध्याचल में इस उन्नत सुविधा की स्थापना पर गर्व व्यक्त किया और इसे अभियंताओं के लिए अमूल्य व्यावहारिक प्रशिक्षण अवसर बताया।

डॉ. देबास्मिता त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक (आरएलआई) ने दूरदर्शी नेतृत्व के लिए  गौतम देव के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा निरंतर मार्गदर्शन और सहयोग के लिए  संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) का धन्यवाद किया। उन्होंने मेजा, टांडा, सिंगरौली, रिहंद, दादरी, ऊंचाहार, झज्जर एवं औरैया से वर्चुअल रूप से उपस्थित वरिष्ठ नेतृत्व की उपस्थिति एवं प्रोत्साहन के लिए भी आभार जताया।

500 मेगावाट सिम्युलेटर का कमीशनिंग विंध्याचल के लिए गर्व का क्षण है और यह प्रौद्योगिकी आधारित प्रशिक्षण, परिचालन उत्कृष्टता तथा सतत विद्युत उत्पादन के प्रति एनटीपीसी की अटूट प्रतिबद्धता को पुनः सुदृढ़ करता है। यह सिम्युलेटर अभियंताओं को सुरक्षित एवं नियंत्रित वातावरण में महत्वपूर्ण परिचालन तथा आपातकालीन परिदृश्यों का अभ्यास करने में सक्षम बनाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *