हिण्डाल्को रेणुकूट में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आगाज़

रेणुकूट। ऊर्जा संरक्षण के प्रति जनमानस में जागरूकता लाने हेतु प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में हिण्डाल्को रेणुकूट प्रबंधन द्वारा दिनांक 9 से 15 दिसम्बर तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।

उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान के कर्मचारियों को ऊर्जा शपथ दिलाकर ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आगाज़ किया गया। हिण्डाल्को एडमिन विभाग के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा विभाग के प्रमुख  विवेक अग्रवाल ने सभी को ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला तथा क्विज़ व स्लोगन प्रतियोगिताओं के साथ–साथ कर्मचारियों के लिए नुक्कड़ नाटक, पेप टॉक, महिलाओं के लिए अवेयरनेस सेशन आदि कार्यक्रमों का वृहद् स्तर पर आयोजन किया जायेगा।

इस अवसर पर हिण्डाल्को के स्मेल्टर हेड  जयेश पवार द्वारा ऊर्जा बचत के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए हिण्डाल्को में चल रहे विभिन्न ऊर्जा संरक्षण के प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा ऊर्जा संरक्षण के प्रोजेक्ट करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि बड़े स्तर पर ऊर्जा का संरक्षण करके ही पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सकता है जो कि आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रॉसेस में सुधार करके ज्यादा से ज्यादा ऊर्जा को बचाया जा सकता है।

कार्यक्रम के अंत में सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी एक दूसरे को बैज लगाकर एवं ऊर्जा संरक्षण से सम्बन्धित पॉकेट कार्ड वितरित किया। वहीं, प्लांट के कलाकारों द्वारा लघु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके सभी को ऊर्जा बचत के उपायों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में मुख रूप से वरिष्ठ अधिकारी  स्वपन गुप्ता,  तपन पॉल,  हिमांशु श्रीवास्तव,  मधुस्मिता साहू,  कैलाश चंद्र प्रधान,पंकज जोशी,राजेश कपूर,हंसराज सिंह,कर्लन (सेनि.)रोहित शर्मा,यशवंत कुमार आदि उपस्थित रहे। एक और जहां मंच का कुशलतापूर्वक संचालन इशिका लूथरा ने किया वहीं, कार्यक्रम का समापन एनर्जी सेल के हेड श्री विवेक कुमार के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *