नौकरी से निकाला गया लाइनमैन तो बिजली पोल पर चढ़कर आत्महत्या का किया प्रयास, पुलिस ने बचाया

सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के सलखन में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां चौदह वर्षों से संविदा कर्मी के रूप में काम कर रहे एक लाइनमैन ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार, युवक सब स्टेशन परिसर में लगे बिजली पोल पर चढ़ गया, जिससे आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।

लाइनमैन का आरोप है कि जेई ने उसे नौकरी से निकाल दिया है, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया। बताया जा रहा है कि जेई द्वारा कुल पांच कर्मचारियों को बाहर किया गया है, जिसके बाद से कर्मचारी तनाव में थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और काफी समझाने-बुझाने तथा मनाने के बाद लाइनमैन को सुरक्षित नीचे उतारा गया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *