दुद्धी, सोनभद्र। विंढमगंज थाना अंतर्गत महुली गांव के महुअरिया रेलवे स्टेशन रोड पर गुरुवार शाम करीब पांच बजे एक वृद्ध व्यक्ति हरिहर प्रसाद शर्मा (60) को बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हरिहर प्रसाद शर्मा, पुत्र स्वर्गीय झरी, पैदल अपने घर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही बाइक सवार ने जोरदार टक्टर मार दी । बाइक सवार अमित (14), पुत्र गुत्तेश्वर निवासी बोम, महुली से जाताजुआ गांव की ओर बाइक चला रहा था। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार अमित भी गिर गया और उसे हल्की चोटें आईं। उनको और हरिहर प्रसाद शर्मा को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शाह आलम ने बताया कि अमित को सीएचसी दुद्धी में प्राथमिक उपचार के बाद ठीक होने पर घर भेज दिया गया, जबकि हरिहर प्रसाद शर्मा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया गया है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
