एसडीएम ने दो धान क्रय केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण, कमियों पर दी चेतावनी 

दुद्धी/ कृषि मंडी समिति स्थित पीसीएफ और एससीएफ के धान क्रय केंद्र का गुरुवार को उपजिलाधिकारी निखिल यादव ने निरीक्षण किया।इस  दौरान उन्होंने स्टॉक रजिस्टर , रखरखाव किसानों के लिए बैठने पानी आदि की समुचित व्यवस्था का जायजा लिया। धान क्रय केंद्र प्रभारी से धान क्रय केंद्र कम होने पर जबाव तलब किया,जिस पर क्रय केंद्र प्रभारी ने बताया कि नियमानुसार पहले कॉमन धान की खरीदी की जानी है जबकि इस क्षेत्र के अधिकांश किसान हाइब्रिड धान ले कर पहुंच रहे है जबकि हाइब्रिड धान की खरीदारी कम मात्रा में किया जाना है।इस पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि पहले कॉमन धान की ही खरीदी किसानों से करना है।कॉमन धान खरीदी लक्ष्य पूरा होने पर हाइब्रिड की खरीदी की जाएगी।लेकिन सूत्रों की माने तो धान खरीदी का लक्ष्य पहले जिले स्तर पर होते थे लेकिन वर्तमान में प्रत्येक धान क्रय केंद्र का अलग अलग लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है इसलिए धान क्रय केंद्र पर किसानों की आवक कम है। निरीक्षण उपरांत उपजिलाधिकारी निखिल  यादव ने मीडिया को बताया कि मंडी समिति स्थित दो धान क्रय केदो का निरीक्षण किया गया है जहां एक पीएससी के क्रय केंद्र पर 12 कुंतल धान खरीदी हुई है,वहीं दूसरे केंद्र पर 70 कुंतल  धान क्रय किया गया है, मशीन की खराबी सहित अन्य समस्याओं को लेकर धान की खरीदारी नहीं हो पा रही है लेकिन निर्धारित समय के अंतराल लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा उन्होंने बताया कि ग्रेड कामन धान 2369 रुपए प्रति कुंतल तथा ग्रेड ए 2389 रुपए प्रति कुंटल निर्धारित है।दुद्धी में 1 नवंबर से धान क्रय केंद्र शुरू हुई है जो 28 फरवरी 2026 तक चलेगी।साथ ही एसडीएम ने किसानों से अपील की है कि क्षेत्र के किसान अधिक से अधिक धान की बिक्री सरकारी क्रय केंद्रों पर करे यदि कोई असुविधा हो तो सीधा संपर्क करे।उन्होंने बताया कि दूसरे प्रांतों में धान बेचने का मामला संज्ञान में है इसके लिए प्रवर्तन दल को सख्त निर्देश दिए गए है कि वे बार्डर एरिया में चेकिंग कर ऐसे लोगों पर कारवाही करे जो इस कार्यों में लिप्त है। इस दौरान एसमाई मार्केटिंग इंस्पेक्टर अशोक सिंह,मंडी निरीक्षक बबन राम दशरथ दशरथ उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *