भागवत कथा में वामन अवतार व श्रीकृष्ण जन्म का दिव्य वर्णन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

रेणुकूट। समन्वय परिवार मैदान में सनातन एकता सेवा परिषद एवं सुगम्या फाइनेंस द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन पौराणिक प्रसंगों का दिव्य वातावरण छाया रहा। कथावाचक द्वारा भगवान वामन अवतार और श्रीकृष्ण जन्म के मनोहर प्रसंगों का विस्तारपूर्वक वर्णन सुनने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पंडाल में जुटी। कथावाचक ने बताया कि वामन अवतार धर्म की स्थापना और अहंकार के विनाश का अद्वितीय उदाहरण है। भगवान विष्णु ने वामन रूप धारण कर असुर राजा बली से तीन पग भूमि माँगी और अपने विराट स्वरूप से समस्त लोकों को नाप लिया। इस प्रसंग पर पंडाल ‘जय वामन देव’ के उद्घोषों से गूंज उठा।

इसके पश्चात श्रीकृष्ण जन्म का वर्णन श्रद्धालुओं को भाव-विह्वल कर गया। कारागार का दृश्य, देवकी–वसुदेव का संघर्ष और दिव्य प्रकाश में भगवान कृष्ण का अवतरण जैसे ही मंच से सुनाया गया, पंडाल में भक्ति भाव चरम पर पहुँच गया। वसुदेव द्वारा नवजात कृष्ण को यमुना पार कर गोकुल ले जाने का प्रसंग सुनकर कई श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं। कथास्थल पर सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था की गई थी। दिनभर भजन, संकीर्तन और शंखनाद से धार्मिक वातावरण बना रहा। आयोजकों के अनुसार कथा में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। इस अवसर पर मुख्य यजमान अवधेश मिश्र, विकास सिंह, राजेश सिंह, गोपाल सिंह, वीर बहादुर सिंह, मनीष मिश्रा, राकेश सिंह, साधना पांडे, अनुराग पाठक, सपना शुक्ला, मिथलेश मिश्र और आशीष मिश्र सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *