रेणुकूट। पिपरी चौराहे के निकट स्थित चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण में दिर्घायु वरिष्ठ नागरिक संगठन की मासिक बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राजकीय इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य राज नारायण मिश्र ने की। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों ने समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों, सामाजिक समरसता, स्वास्थ्य तथा सुरक्षित एवं सक्रिय जीवन शैली अपनाने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की। प्रतिभागियों ने कहा कि वरिष्ठ जन समाज की धरोहर हैं और उनके अनुभव सामाजिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। यह मासिक बैठक अभय फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित की जाती है, जिसमें प्रत्येक माह अलग-अलग स्थानों पर वरिष्ठ नागरिक एकत्र होकर सामाजिक सरोकारों पर विचार-विमर्श करते हैं। इस माह आयोजन स्थल का चयन सभी सदस्यों की सहमति से चित्रगुप्त मंदिर परिसर के रूप में किया गया।
अभय फाउंडेशन के प्रबंधक अभय भार्गव ने वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य, सुरक्षा व सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देने से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में राज नारायण मिश्र, अर्जुन सिंह, रमाशंकर पाण्डेय, अवधेश शुक्ला, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, लालजी गुप्ता, रमेश सिंह, साधु सिंह ने योग व स्वास्थ्य पर मार्गदर्शन दिया, वहीं शम्भू पाठक ने सामाजिक समाधान से संबंधित अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। अंत में सभी ने नियमित रूप से ऐसी बैठकों में शामिल होकर समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सहयोग की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
