बीएसएल में नई श्रम संहिताओं पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बोकारो । स्टील प्लांट के यातायात विभाग में नई श्रम संहिताओं के संबंध में जागरूकता हेतु एक विशेष कार्यक्रम काआयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी  भरत प्रसाद ने श्रमिकोंके साथ संवाद स्थापित किया तथा नई श्रम संहिताओं से जुड़े प्रमुख प्रावधानों, कल्याणकारी लाभों और सामाजिक सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी साझा की. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक(यातायात)  मनोज कुमार ह्यांकी, महाप्रबंधक (यातायात)  राजेश कुमार, वरीय प्रबंधक(यातायात) ओम प्रकाश, वरीय प्रबंधक (यातायात) शैलेन्द्र कुमार, कनीय प्रबंधक(यातायात)  कपूर रंजन सहित विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में संविदा कर्मी उपस्थित थे. 

श्रम प्रवर्तन अधिकारी  प्रसाद ने बताया कि नई श्रम संहिताएँ सभी श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन की गारंटी सुनिश्चित करती हैं तथा समय पर और पारदर्शी वेतन भुगतान की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाती हैं. इसके अतिरिक्त, वेतन सुरक्षा, निर्धारित कार्य घंटे, वार्षिक अवकाश, एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित प्रावधानों को भी इन संहिताओं में मजबूत किया गया है. सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, कार्यस्थल पर आधुनिक सुरक्षा मानकों के अनुरूप सुरक्षा समितियों के गठन और ईएसआईसी कवरेज के विस्तार का प्रावधान भी सुनिश्चित किया गया है. कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम श्रम सुधारों के उद्देश्यों को श्रमिकों तक प्रभावी रूप से पहुँचाने में सहायक हैं तथा श्रमिक कल्याण और उनके संरक्षण की दिशा में एक सार्थक कदम हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *