सोनभद्र : बीजपुर थाना अंतर्गत एनटीपीसी आवासीय परिसर में उस समय सनसनी फैल गई जब साफ-सफाई के लिए पहुँचे एक संविदा श्रमिक ने ऑफिस के भीतर ही संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। मृतक की पहचान 56 वर्षीय भाईलाल पुत्र विशेषर, मूल निवासी गांधीधाम, के रूप में हुई है।सुबह करीब साढ़े छह बजे घटना की जानकारी मिलते ही बिजपुर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।पुलिस अभी तक यह पता लगाने में जुटी है कि किन परिस्थितियों में श्रमिक ने यह कदम उठाया। घटना के कारणों की गहन जांच जारी है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
