आरएलआई विंध्याचल में नॉर्दर्न रीजन के नए एग्जिक्यूटिव्स हेतु एग्जीक्यूटिव डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत

सोनभद्र, सिंगरौली।  आरएलआई विंध्याचल में 8 दिसंबर 2025 को दो सप्ताह के एग्जीक्यूटिव डेवलपमेंट प्रोग्राम (EDP) का शुभारंभ किया गया, जिसके माध्यम से नॉर्दर्न रीजन के विभिन्न एनटीपीसी स्टेशनों  विंध्याचल, सिंगरौली, रिहंद, मेजा, दादरी, ऊंचाहार एवं टांडा से आए 23 नवनियुक्त एग्जीक्यूटिव्स को नेतृत्व विकास की संरचित यात्रा से जोड़ा गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पेशेवरों में रणनीतिक दृष्टिकोण, अंतर-विभागीय समझ एवं नेतृत्व क्षमता का निर्माण करना है, ताकि वे भविष्य में अधिक उत्तरदायित्वपूर्ण भूमिकाओं को सफलतापूर्वक निभा सकें।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) ने सभी प्रतिभागियों को एग्जीक्यूटिव कैडर में प्रवेश हेतु बधाई दी और बदलते ऊर्जा परिदृश्य में दूरदर्शी एवं चुस्त नेतृत्व विकसित करने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह एग्जीक्यूटिव डेवलपमेंट प्रोग्राम, प्रतिभागियों को आवश्यक प्रबंधकीय कौशल, पेशेवर आत्मविश्वास तथा नेतृत्वकारी सोच से सशक्त करेगा, जो एनटीपीसी की निरंतर सीखने और उत्कृष्टता की संस्कृति के अनुरूप है।
मुख्य अतिथि एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए डॉ. देबस्मिता त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक (आरएलआई) ने बताया कि यह कार्यक्रम कर्मचारियों को एग्जिक्यूटिव भूमिका में संक्रमण के दौरान आवश्यक कौशल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तैयार किया गया है, जो व्यापक जागरूकता, अनुकूलनशीलता और प्रभावी पारस्परिक संचार की अपेक्षा रखती है। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि इसमें आउटबाउंड लर्निंग मॉड्यूल भी शामिल है, जो टीम सामंजस्य एवं अनुभव आधारित नेतृत्व को बढ़ावा देगा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे पूरे उत्साह के साथ इस सीखने की यात्रा में शामिल हों और अपने संबंधित प्रोजेक्ट्स में लौटकर बेहतर प्रदर्शन के साथ योगदान दें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *