सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल में 8 दिसंबर 2025 को परियोजना-स्तरीय क्वालिटी सर्कल (QC) कन्वेंशन का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन नवाचार, सतत सुधार एवं कर्मचारी-प्रेरित परिवर्तन के प्रति स्टेशन की मजबूत प्रतिबद्धता को और सशक्त बनाता है।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसका नेतृत्व संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) ने वरिष्ठ अधिकारियों ए. जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), सत्येंद्र कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं एफएम), डॉ. बी.के. भराली, महाप्रबंधक (चिकित्सा) एवं देबब्रत त्रिपाठी, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ) की उपस्थिति में किया। अपने प्रेरणादायी संबोधन में श्री साहा ने क्यूसी टीमों के सतत प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि क्वालिटी सर्कल संचालन उत्कृष्टता और कार्यस्थल सुधार को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण माध्यम है।
इस अवसर पर कुल 14 ऊर्जावान क्यूसी टीमों ने कार्यस्थल चुनौतियों के लिए अपने अभिनव समाधान प्रस्तुत किए, जो विंध्याचल की सहयोगात्मक एवं समस्या-समाधान की संस्कृति को दर्शाते हैं। प्रस्तुतियों का मूल्यांकन प्रतिष्ठित जूरी सुमित्र घोष, अपर महाप्रबंधक (सी एंड आई मेंटेनेंस), एनटीपीसी सिंगरौली, रत्नाकर, अपर महाप्रबंधक (वीएसआर ओवरहालिंग) एवं रंजन कुमार, अपर महाप्रबंधक (हरित रसायन) एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा किया गया।
समापन समारोह में परिणाम घोषित किए गए, जिसमें टीम “विंध्य टाइटन्स” ने विजेता का स्थान प्राप्त किया। टीम “नवीन” प्रथम उप-विजेता तथा टीम “रसायनम” द्वितीय उप-विजेता रहीं। इसके अतिरिक्त प्रगति चक्र, वोल्कैनो एवं तरंग टीमों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। उत्साहपूर्ण सहभागिता और प्रभावी नवाचारों के साथ यह क्यूसी कन्वेंशन, बिजनेस एक्सीलेंस की दिशा में विंध्याचल की निरंतर प्रगति को एक बार फिर रेखांकित करता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
