हजारीबाग। एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड ने मंगलवार को एक ऐतिहासिक सफलता हासिल करते हुए पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट कोयला खनन परियोजना से कोयला प्रेषण के पहले ट्रक को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही एनटीपीसी की नवीनतम खनन विस्तार परियोजना से कोयला प्रेषण गतिविधियों की आधिकारिक शुरुआत हो गई।
यह समारोह पीबी नॉर्थवेस्ट परियोजना के माइन व्यू प्वाइंट पर आयोजित किया गया, जिसमें एनटीपीसी लिमिटेड के निदेशक मंडल, एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड के निदेशक मंडल एवं क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (खनन) एवं CEO, एनएमएल तथा कोयला खनन मुख्यालय की टीम ने वर्चुअल माध्यम से जुड़ी। इस मौके पर पकरी बरवाडीह, पीबी नॉर्थवेस्ट और हज़ारीबाग क्षेत्र की अन्य एनटीपीसी कोयला खनन परियोजनाओं के कर्मचारी एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे और इस महत्वपूर्ण अवसर के साक्षी बने।
138.96 मिलियन मीट्रिक टन की खननयोग्य भंडार क्षमता और प्रति वर्ष 3 मिलियन मीट्रिक टन की योजना बद्ध उत्पादन क्षमता के साथ पीबी नॉर्थवेस्ट परियोजना आने वाले 49 वर्षों तक संचालित रहेगी। यह परियोजना एनटीपीसी की दीर्घकालिक ईंधन सुरक्षा को मजबूत करने के साथ-साथ भारत की ऊर्जा स्थिरता और आत्मनिर्भरता के लक्ष्यों में एक महत्वपूर्ण योगदान देगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
