रायपुर,/ वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप से आज नया रायपुर स्थित उनके निवास कार्यालय में राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के प्रबंधकों के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ अध्यक्ष श्री रूप साय सिंह सलाम के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर प्रदेश प्रबंधक संघ के अध्यक्ष राजू सोनी, कार्यकारिणी अध्यक्ष विनोद सिन्हा, लोकेश्वर डड़सेना, निर्मल कुमार विश्वास, ललित कश्यप, यशवंत चंद्राकर, राधेश्याम सहित अन्य प्रबंधक उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने वन मंत्री कश्यप को विभिन्न लंबित मांगों एवं समस्याओं से अवगत कराया और उनके समाधान हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया। वन मंत्री ने सभी बिंदुओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
