डाला। पड़रछ ग्राम पंचायत के टोला पटेल नगर चौराहे पर स्थित ट्रांसफार्मर दो महीने से खराब होने के कारण करीब दो सौ ग्रामीण अंधेरे में जी रहे हैं। कई बार शिकायत के बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने पर सोमवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई और जल्द सुधार की मांग की। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरेश यादव, संतोष कुमार, कंचन पटेल, पिंटू पटेल, राम स्वरूप, लक्ष्मण पटेल, विवेक, दया पटेल, इंद्रजीत, अखिलेश, सुनील कुमार, राम बाबू, अनिल पटेल, राजाराम, पंकज और रमाशंकर ने बताया कि कोन सब स्टेशन के अंतर्गत 11,000 वोल्टेज का यह ट्रांसफार्मर पटेल नगर चौराहे के पोल पर लगा है। दो महीने पहले किसी अज्ञात वाहन के धक्के से यह ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया था। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली न होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, पेयजल की समस्याएं बनी हैं और रोजमर्रा के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि कई बार बिजली विभाग से संपर्क किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। विरोध प्रदर्शन के माध्यम से ग्रामीण जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ट्रांसफार्मर बदलने की मांग कर रहे हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
