9 दिसम्बर,को होने वाली बी0एल0ओ की बैठक में समस्त बी0एल0ए0 करे प्रतिभाग – जिलाधिकारी

बी0एल0ओ0, राजनीतिक पार्टियों द्वारा नियुक्ति बी0एल0ए0 के साथ मतदान स्थल पर की गयी बैठक

सोनभद्र। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी बी0एन0 सिंह ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अर्हता तिथि के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की विभिन्न गतिविधियां/कार्यक्रम गतिमान है। 04 नवम्बर,2025 से 11 दिसम्बर,2025 तक बी0एल0ओ0 को मतदाताओं को घर-घर जाकर  गणना प्रपत्रों के वितरण, एकत्रीकरण एवं उनके डिजिटाइजेशन की कार्यवाही पूर्ण की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समस्त बी0एल0ओ0 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य करते हुए संबंधित राजनीतिक पार्टियों द्वारा नियुक्ति किये गये बी0एल0ए0 के साथ मतदान स्थल आज बैठक की । आज संबंधित राजनीतिक पार्टियों के बी0एल0ए0 एवं बी0एल0ओ0 की बैठक की कार्यवाही सुचारू रूप से सम्पन्न हुई। राजनीतिक पार्टियों के बी0एल0ए0 द्वारा बूथों पर उपस्थित होकर बी0एल0ओ0  को सहयोग प्रदान किया गया। उन्होंने समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों से अनुरोध किया है कि 09 दिसम्बर,2025 को होने वाली बी0एल0ओ की बैठक में समस्त बी0एल0ए0 प्रतिभाग करें तथा बी0एल0ओ0 निर्धारित प्रारूप पर कार्यवृत्त तैयार करते हुए अनुपस्थित, शिफ्टेड, डुप्लीकेट सूची बनाकर, उक्त सूचियों को सम्बन्धित बी0एल0ए0 को दिखाते हुए बी0एल0ए0 के हस्ताक्षर भी प्राप्त करेंगे तथा बी0एल0ओ0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मांगे जाने पर बी0एल0ओ0 एप पर अपलोड कर देंगेे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *