घोरावल (सोनभद्र)। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के खुटहां बाईपास पर सोमवार सुबह वह मंजर सिहराने वाला था, जब तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने सामने से आ रही कार को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार पेड़ गांव निवासी 32 वर्षीय राजेश कुमार यादव, पुत्र रमाशंकर यादव की मौके पर ही हालत नाजुक हो गई और अस्पताल पहुँचते-पहुँचते मृत्यु हो गई।राजेश सोमवार सुबह लगभग 9 बजे घर से घोरावल बाजार की ओर निकले थे, लेकिन खुटहां बाईपास पर ट्रक ने उनकी कार को रौंद डाला। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल राजेश को CHC घोरावल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र में घटना को लेकर गहरा आक्रोश और शोक व्याप्त है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
