सोनभद्र: बाल एवं श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन नियमावली के तहत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद को बाल श्रम से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया जाए और बाल श्रमिकों को रेस्क्यू कर स्कूलों में दाखिला कराया जाए।उन्होंने स्पष्ट कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से काम कराना कानूनन अपराध है, और यदि दुकानों अथवा प्रतिष्ठानों में बाल श्रम पाया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वागीश कुमार शुक्ला, उप श्रमायुक्त ए0के0 सिंह, शिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
