सोनभद्र: कड़ाके की ठंड और शीतलहरी के बीच सोमवार देर रात अपर जिलाधिकारी वागीश कुमार शुक्ला ने नगर क्षेत्र में अलाव एवं रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। बढ़ौली चौराहा, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, धर्मशाला सहित कई स्थानों पर लगाए गए अलाव की स्थिति का उन्होंने बारीकी से जायजा लिया।रात्रि में नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित निःशुल्क रैन बसेरा पहुंचकर उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं साफ बेड, गद्दे, कंबल, तकिया, चादर, स्वच्छ शौचालय और शुद्ध पेयजल को संतोषजनक पाया।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार भी उपस्थित रहे, जिन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार ने ठंड में खुली जगह पर न सोने की अपील करते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद के निःशुल्क रैन बसेरे आमजन के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि ठंड और शीतलहरी से बचाव हेतु इन व्यवस्थाओं का लाभ जरूर लें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
