हजारीबाग। एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड ने 10वां कोयला खनन दिवस उत्साह और गर्व के साथ सिकरी साइट ऑफिस में मनाया। इस अवसर पर कोल माइनिंग मुख्यालय के कर्मचारियों के साथ-साथ पकरी बरवाडीह, पकरी बरवाडीह नॉर्थवेस्ट, चट्टी बारियातू, केरेडारी और बदाम कोयला खनन परियोजनाओं के कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान के साथ हुई, जिसका उद्देश्य सतत और जिम्मेदार खनन के प्रति एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की प्रतिबद्धता को और मजबूत करना था। इस अभियान का नेतृत्व श्री नवीन जैन, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (खनन) एवं श्रीमती पूनम जैन, अध्यक्षा स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब ने किया। कोल माइनिंग मुख्यालय और परियोजना टीमों के वरिष्ठ अधिकारी भी इस पहल में सक्रिय रूप से शामिल हुए।
पौधारोपण कार्यक्रम के बाद केक काटकर समारोह को आगे बढ़ाया गया, जिसने एकजुटता और सामूहिकता की भावना को और मजबूत किया। आशा और प्रगति के प्रतीक के रूप में गुब्बारे भी उड़ाए गए, जो संचालन के एक दशक और निरंतर वृद्धि का संकेत थे। कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाते हुए परियोजना प्रभावित क्षेत्रों के छात्रों को अध्ययन सामग्री किट, खेल सामग्री, स्कूल ड्रेस और स्कूल बैग प्रदान किए गए। यह पहल एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की समुदाय विकास और शिक्षा उन्नयन के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। कार्यक्रम का समापन कृतज्ञता संदेश और सतत खनन, संचालन उत्कृष्टता तथा क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास की पुनः प्रतिज्ञा के साथ किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
