बोकारो । स्टील प्लांट में व्यवसायिक उत्कृष्टता को और सुदृढ़ करने तथा प्रबंधकीय क्षमताओं को संगठनात्मक लक्ष्यों के अनुरूप विकसित करने के उद्देश्य से मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र में 06 दिसंबर को “बहीखाता” नामक विशेष प्रशिक्षण श्रृंखला का शुभारंभ किया गया. यह श्रृंखला बीएसएल के फ्रंटलाइन एवं मिडिल (E0-E5) स्तर के अधिकारियों की वित्तीय एवं वाणिज्यिक दक्षता को सशक्त बनाने पर केंद्रित है. कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) सुश्री नीता बा द्वारा किया गया. इस अवसर पर महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) श्रीमती मीना मिश्रा ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए बदलते औद्योगिक एवं व्यावसायिक परिवेश में वित्तीय जागरूकता तथा परिणाम-आधारित निर्णय क्षमता के महत्व को रेखांकित किया.
“बहीखाता” नामक प्रशिक्षण श्रृंखला के प्रथम एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में बीएसएल के विभिन्न विभागों के कुल 16 अधिकारियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण के दौरान बेसिक कॉस्टिंग, वित्तीय विवरणों की समझ एवं विश्लेषण, वाणिज्यिक प्रक्रियाओं के मूल सिद्धांत तथा रेशियो एनालिसिस जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक दृष्टिकोण पर चर्चा की गई. सत्र का संचालन एवं प्रशिक्षण सहायक महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) श्री अमित आनंद द्वारा किया गया. प्रशिक्षण के सफल आयोजन में सेक्शन ऑफिसर श्री ऋषिकेश रंजन का उल्लेखनीय योगदान रहा. “बहीखाता” प्रशिक्षण श्रृंखला बीएसएल के अधिकारियों में वित्तीय दक्षता आधारित, सजग एवं प्रदर्शन-उन्मुख नेतृत्व विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
