नागपुर। एसवीके शिक्षण संस्था एवं झंकार महिला मंडल, वेकोलि नागपुर द्वारा ऑरेंज सिटी रनर सोसायटी, डॉट्स लाइफ साइंसेज़ तथा ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से WE CARE – 9वां वार्षिक समावेशी वॉक-ए-थॉन का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन समावेश, सुलभता और सामुदायिक एकजुटता का उत्सव रहा।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। डॉ. रविंदर सिंगल, आयुक्त पुलिस, नागपुर ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती आभा द्विवेदी, अध्यक्ष, झंकार महिला मंडल; श्रीमती रीना पांडे, उपाध्यक्ष, झंकार महिला मंडल; गायत्री वात्सल्य, अध्यक्ष, एसवीके शिक्षण संस्था; प्रशांत गुर्जर, ऑरेंज सिटी रनर सोसायटी; नीता टेम्बुर्निकर, निदेशक, ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल तथा चंद्रमौलि, प्रबंध निदेशक, डॉट्स लाइफ साइंसेज़ शामिल थे। इस वर्ष का एक विशेष आकर्षण पैरा एथलीट एवं तीरंदाज एस्थर कुजूर का सम्मान रहा, जिन्हें खेल के क्षेत्र में उनकी प्रेरणादायी उपलब्धियों और योगदान के लिए वॉक-ए-थॉन के दौरान सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री वात्सल्य एवं ओम खापर्डे द्वारा दिए गए आत्मीय स्वागत उद्बोधन से हुई, जिसने एकता और उद्देश्य से परिपूर्ण प्रातःकाल के लिए वातावरण तैयार किया। कार्यक्रम का समापन ईशा वर्मा एवं काजल बैसवरे द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी सहभागियों, सहयोगियों और समर्थकों के योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
वॉक-ए-थॉन का एक प्रमुख आकर्षण श्रवण एवं वाक् बाधित, दृष्टिबाधित, बौद्धिक रूप से दिव्यांग तथा शारीरिक दिव्यांग प्रतिभागियों की उत्साहपूर्ण और व्यापक सहभागिता रही, जिन्होंने मुख्यधारा के समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहभागिता की।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
