धनबाद। सिपेट रायपुर में बीसीसीएल की सीएसआर परियोजना के अंतर्गत संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम बैच के 40 प्रशिक्षणार्थियों के दीक्षांत समारोह का आज सिपेट रायपुर में आयोजन हुआ। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष (सीएसआर) सुरेन्द्र भूषण सहित बीसीसीएल सीएसआर टीम ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की। कार्यक्रम में डॉ. आलोक साहू, निदेशक, सिपेट रायपुर अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। समारोह के दौरान झरिया, बाघमारा, निरसा तथा धनबाद के अन्य प्रखंडों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों ने बीसीसीएल द्वारा प्रदान किए गए कौशल विकास अवसर एवं प्रशिक्षण उपरांत रोजगार सहायता के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। अभ्यर्थियों ने सिपेट रायपुर में प्रशिक्षण की गुणवत्ता, भोजन और आवासीय सुविधाओं के प्रति भी अपनी संतुष्टि और प्रसन्नता साझा की। कार्यक्रम के सफल समापन उपरांत, प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को फिब्रो गुजरात, प्रिंस पाइप्स (बिहार), पैरामाउंट पुणे सहित प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं, जिससे उन्हें आत्मनिर्भरता और व्यावसायिक उन्नति की दिशा में एक नया मार्ग मिला है।
बता दे कि बीसीसीएल सीएसआर परियोजना के अंतर्गत सिपेट रायपुर में 120 छात्रों के लिए विभिन्न ट्रेड्स में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है, जिसके प्रथम बैच के छात्रों के दीक्षांत समारोह का आज आयोजन हुआ।
इस अवसर पर सुरेंद्र भूषण, विभागाध्यक्ष (सीएसआर), बीसीसीएल ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य और सफल करियर हेतु अपनी शुभकामनाएँ दीं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
