बीएसएल की सीएसआर पहल:परिधीय गांवों की महिलाओं के सशक्तीकरण हेतु ईएसएएफ फाउंडेशन के साथ एमओए पर हस्ताक्षर

बोकारो।हस्तशिल्प उत्पादों के निर्माण में बीएसएल के सीएसआर के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी बोकारो स्टील प्लांट के परिधीय गाँवों की महिलाओं को आय और आजीविका के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सेल-बीएसएल के सीएसआर विभाग तथा ईएसएएफ फाउंडेशन के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किया गया है. समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में महाप्रबंधक (सीएसआर)  पी.पी. चक्रवर्ती,  सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर) श्रीमती ऋचा कुणाल, सहायक प्रबंधक (सीएसआर) प्रवीण कुमार तथा ईएसएएफ फाउंडेशन की ओर से मुख्य प्रबंधक  जोएल वर्गीस चेरियन, सलाहकार  अजीथसेन सेलवदास, परियोजना अधिकारी  गुलाम मोहिउद्दीन तथा बीएसएल-सीएसआर विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

यह एमओए दिसंबर, 2022 में हस्ताक्षरित पहले एमओए की अगली कड़ी है, जिसके तहत स्थानीय महिलाओं को बांस, जूट और जलकुंभी का उपयोग करके हस्तशिल्प बनाने का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है. नए एमओए में आजीविका संवर्धन, ब्रांडिंग और विपणन के माध्यम से आय सृजन पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. इस पहल में युक्ता ब्रांड के तहत निर्मित इन उत्पादों की बिक्री के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाई जाएगी. इस बीच, इन उत्पादों की मार्केटिंग अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे प्रतिष्ठित ऑनलाइन प्लेटफार्मों के माध्यम से भी की जाएगी. इस पहल से इन हस्तशिल्प उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी मिलेगी, साथ ही परिधीय गांवों की महिलाओं के आजीविका संवर्धन और सशक्तिकरण को बल मिलेगा.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *