डुमरडिहा में तेज रफ्तार वाहन पलटा,चार घायल

दुद्धी/सोनभद्र। तहसील के डुमरडिहा में शुक्रवार को तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी पींडारी, बीजपुर के निवासी थे और कचहरी के काम से दुद्धी आ रहे थे।घायलों में बिरजु पुत्र शिवधर (42), राजेन्द्र पुत्र सुखई (62), रामबाबु पुत्र रामनरेश (28) और रामनरेश पुत्र राम कुमार (60) शामिल हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता सत्य नारायण यादव ने तुरंत उन्हें अपने वाहन से दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया।स्वास्थ्य केंद्र में अजय यादव, अवधनारायण यादव और अधिवक्ता अविनाथ यादव ने प्राथमिक चिकित्सा में मदद की। डॉक्टर शाह आलम ने उपचार किया। तीन घायलों की हालत स्थिर है, जबकि रामबाबु को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रॉबर्ट्सगंज रेफर किया गया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन अनियंत्रित होने के कारण हादसा हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *