सोनभद्र। हाथीनाला थाना क्षेत्र में वाराणसी-शक्तिनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार सुबह ककरोहीया पुलिया के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। पशुओं से भरी पिकअप और टैंकर की जोरदार टक्कर में पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें लदी पाँचों भैंसें घायल हो गईं। हादसे के बाद दोनों वाहनों के चालक और स्टाफ मौके से भाग निकले।स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद हाथीनाला पुलिस मौके पर पहुँची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायल पशुओं को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर इलाज के लिए पशु चिकित्सक को बुलाया गया। पुलिस फरार चालकों व वाहन स्वामियों की तलाश कर रही है और दुर्घटना के कारणों की जाँच की जा रही है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
