सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत गुरुवार सुबह ईको प्वाइंट वीर लोरिक पत्थर मार्ग पर सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से स्थानीय क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राहगीरों की नजर कंबल ओढ़े पड़े एक व्यक्ति पड गई, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही लोढ़ी चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और व्यक्ति की स्थिति की जांच की। व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया। पहचान कराने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने उसे नहीं पहचाना। मृतक ने हरे रंग का सफेद काले धारीदार स्वेटर और सफेद पैंट पहन रखी थी। सिर और दाढ़ी के पके हुए बालों के आधार पर उम्र लगभग 55 वर्ष आंकी गई। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र, आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज नहीं मिले।लोगों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि ठंड की वजह से उसकी मौत हुई होगी। वहीं पुलिस टीम पोस्टमार्टम की प्रक्रिया और पहचान सुनिश्चित करने में जुटी है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
