भागलपुर। एनटीपीसी कहलगांव परियोजना में विश्व दिव्यांग दिवस 2025 को उत्साह और संवेदनशीलता के साथ मनाया गया। इस वर्ष की थीम इस वर्ष की थीम “दिव्यांग-समावेशी समाजों के निर्माण द्वारा सामाजिक प्रगति को प्रोत्साहन” पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन प्रशासनिक भवन स्थित चाणक्य सभागार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोरंजन परिदा, महाप्रबंधक (ओ एंड एम) रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दिव्यांगजनों के अधिकारों, समावेशन और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रेरणादायी वीडियो प्रस्तुति के साथ हुई। इसके बाद एनटीपीसी परिवार के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने दिव्यांगजनों के सामाजिक सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर एक प्रेरक कहानी भी प्रस्तुत की गई, जो सभी उपस्थितों के लिए उत्साहवर्धक बनी। कहानी निक वुजिसिक नामक एक 100% शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण युवक की थी, जिसने अपने जीवन की कठिन परिस्थितियों के बावजूद हार नहीं मानी। आज वह न सिर्फ आत्मनिर्भर है बल्कि अन्य दिव्यांग युवाओं के लिए प्रशिक्षण भी प्रदान कर रहा है। उसकी कहानी ने कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों को यह संदेश दिया कि इच्छाशक्ति और सकारात्मक दृष्टिकोण किसी भी चुनौती को अवसर में बदल सकता है।
मुख्य अतिथि मनोरंजन परिदा, महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ने अपने संबोधन में कहा कि“दिव्यांगजन किसी भी प्रकार से कमतर नहीं हैं। उनके भीतर अद्भुत क्षमता, दृढ़ इच्छाशक्ति और सीखने की गहरी ललक होती है। हमारा दायित्व है कि हम सभी मिलकर एक ऐसा कार्य परिवेश विकसित करें जहाँ हर व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुरूप योगदान दे सके। आज प्रस्तुत की गई प्रेरक कहानी हमें यही सिखाती है कि परिस्थितियाँ नहीं, बल्कि हमारा साहस और संकल्प सफलता का मार्ग निर्धारित करते हैं।” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोरंजन सारंगी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने कहा कि “एनटीपीसी कहलगांव सदैव समावेशन, समान अवसर और कर्मचारियों के कल्याण को सर्वोपरि रखता है। दिव्यांगजन हमारी ऊर्जा परिवार की अनमोल शक्ति हैं। हमें यह सुनिश्चित करना है कि कार्यस्थल पर उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएँ, सम्मान और प्रोत्साहन मिले।”
उन्होंने सभी कर्मचारियों से दिव्यांगजनों के प्रति सहयोग, संवेदनशीलता और सम्मान बढ़ाने की अपील की। विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में सभी उपस्थितों ने केक काटकर इस विशेष अवसर का उत्सव मनाया। समापन पर प्रतिभागियों को स्मृति-चिन्ह प्रदान किए गए। एनटीपीसी कहलगांव परिसर में मनाया गया यह कार्यक्रम न केवल जागरूकता बढ़ाने वाला रहा, बल्कि सभी को प्रेरणा, संवेदना और सकारात्मकता से भर देने वाला भी रहा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
