कृषि विज्ञान केन्द्र पर बाउण्ड्रीवाल, सड़क, गेट व प्रशिक्षण हाल का निर्माण कराने हेतु प्रस्ताव करें प्रस्तुत – जिलाधिकारी

कृषि विज्ञान केन्द्र मगुराही का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज कृषि विज्ञान केन्द्र मगुंराही सोनभद्र का औचक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा उत्पादित उन्नतशील प्रजाति के बीजों का निरीक्षण किया  , निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीज शोधन के सम्बन्ध में किये जा रहे प्रयोग के सम्बन्ध में कृषि वैज्ञानिकों से जानकारी प्राप्त किये, इस
दौरान उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र में मछली प्रदर्शन इकाई, वर्ष भर उपलब्ध रहने वाले चारा इकाई के साथ-साथ प्रशिक्षणार्थी कृषक द्वारा तैयार किये गये ढिंगरी व बटन मशरूम के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त किये, इस दौरान उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र से उत्पादित बीज तथा फार्म हाउस में बुवाई हेतु रखे गये उन्नतशील प्रजाति के बीजों का भी निरीक्षण किये, इस दौरान उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों से कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र पर बाउण्ड्रीवाल, सड़क, गेट व प्रशिक्षण हाल के निर्माण कराये जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करें, जिससे कि जनपद के कृषक बन्धुओं को कृषि विज्ञान केन्द्र पर उच्च स्तरीय सुविधा प्राप्त हो सकें।

कृषि विज्ञान के वैज्ञानिकों द्वारा नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा चलायी जा रही विभिन्न परियोजनाएं प्राकृतिक खेती, फर्मेेन्टेड ऑर्गेनिक, मैनुअल के बारे में अवगत कराया गया, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डॉ0 रश्मि सिंह द्वारा बताया गया कि नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा सोनभद्र के आदिवासी जनजातीय समाज के कृषकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी  वीरेन्द्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 अजय मिश्रा, एल0डी0एम0 श्री साल्वे वागे, भूमि संरक्षण अधिकारी  के0के0 सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ0 रश्मि सिंह, डॉ0 संजीव राय, डॉ0 अवनीश राय, डॉ0 संजीव राय एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *