एनटीपीसी विन्ध्याचल में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर प्रेरणा और समावेशन का संदेश

सोनभद्र, सिंगरौली।  एनटीपीसी विन्ध्याचल में 3 दिसम्बर 2025 को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस प्रेरणादायक और भावनात्मक माहौल में मनाया गया। प्रशासनिक भवन सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख(विन्ध्याचल) उपस्थित रहे। साथ ही ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण), एस.के. सिन्हा, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं एफएम), डॉ. बी.के. भराली, महाप्रबंधक(चिकित्सा) एवं देबब्रत त्रिपाठी, महाप्रबंधक(तकनीकी सेवाएँ) भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं एनटीपीसी गीत के साथ हुआ। इसके उपरांत एक हृदयस्पर्शी वीडियो प्रदर्शित किया गया, जिसमें विशेष रूप से सक्षम कर्मचारियों ने एनटीपीसी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। स्वागत संबोधन में सुश्री मृणालिनी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने कहा कि व्यक्ति की प्रगति का निर्धारण उसकी मेहनत और दृष्टिकोण करते हैं और प्रत्येक व्यक्ति में अपार एवं समान क्षमता निहित है।
ब्रह्माकुमारी संस्था की सुश्री अपर्णा सिंह एवं उनकी टीम द्वारा आयोजन में मेडिटेशन, इंटरैक्टिव वीडियो, डांस मूवमेंट तथा विशेष रूप से तैयार साँप-सीढ़ी खेल जैसी सहभागिता बढ़ाने वाली गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
अपने संबोधन में ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने मानव संसाधन विभाग एवं ब्रह्माकुमारी टीम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि मानव क्षमता को पहचानना एवं दूसरों के जीवन में सकारात्मक योगदान देना वास्तविक संतुष्टि देता है।
मुख्य संबोधन में संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख (विन्ध्याचल) ने इस वर्ष की वैश्विक थीम — “सामाजिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए दिव्यांगता-समावेशी समाज का निर्माण” पर विचार व्यक्त करते हुए एनटीपीसी की समावेशी, न्यायसंगत एवं संवेदनशील कार्य संस्कृति की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने हेलेन केलर और सुधा चंद्रन जैसी प्रेरणादायक हस्तियों का उदाहरण देते हुए कर्मचारियों को हमेशा नई ऊँचाइयों की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन विशेष रूप से सक्षम कर्मचारियों के सम्मान के साथ हुआ, जिसमें उनके साहस, जज़्बे और विन्ध्याचल में दिए गए उल्लेखनीय योगदान का उत्सव मनाया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *